और अपारदर्शी है मोदी सरकार, 10 का सामान 50 रुपये में मिले तो इसे महंगाई नहीं, लूट कहेंगे : कांग्रेस
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने की मंच के काम की तारीफ
सभा में यूथ टॉक एवं युवा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. उक्त कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. केंद्रीय मंत्री ने मंच की ओर से समाज एवं जनहित में किए जा रहे कार्यों की तारीफ की. इस बैठक में कई पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की देश में 750 से अधिक एवं विदेश में 6 शाखाएं हैं. मंच के लगभग 40 हजार सदस्य है. प्रत्येक वर्ष देश के अलग-अलग राज्यो में सभा होती है. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-06april-verdict-reserved-on-sonu-agarwals-bail-on-record-revenue-collection-in-jharkhand/">शामकी न्यूज डायरी।।06APRIL।। बंधु के खिलाफ ईडी जांच शुरू। सोनू अग्रवाल की बेल पर फैसला सुरक्षित। झारखंड में राजस्व वसूली रिकॉर्ड पर।अब ट्विटर पोस्ट कर पाएंगे अपडेट। इमरान का विपक्ष पर हल्ला बोल। बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpdiscuz-feedback id="udnr9hdonp" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]