Jamshedpur (Ashok kumar) : सोनारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रांची के ओरमांझी में छापेमारी करके अपराधी आकाश सिंह उर्फ बाटला के पिता जयप्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया है. घटना के बारे में सोनारी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पिछले तीन साल पहले एक मारपीट का मामला थाने में दर्ज कराया गया था. उस मामले में वह तीन साल से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने उसे रांची के ओरमांझी से गिरफ्तार करके मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-rpf-arrested-the-passenger-who-created-a-ruckus-after-drinking-alcohol-in-the-train/">जमशेदपुर:
ट्रेन में शराब पीकर हंगामा करने वाले यात्री को आरपीएफ ने दोबाचा बाटला है फायरिंग व हत्या की योजना बनाने का आरोपी
सोनारी कुम्हारपाड़ा का रहने वाला आकाश सिंह उर्फ बाटला फायरिंग करने और हत्या की योजना बनाने के आरोप में पहले कई बार जेल जा चुका है. सोनारी इलाके का वह चर्चित व्यक्ति है. बाटला ने अपना एक अलग से गैंग भी बना रखा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-trailer-stolen-from-mango-case-registered-against-unknown/">जमशेदपुर:
मानगो से ट्रेलर चोरी, अज्ञात पर मामला दर्ज [wpse_comments_template]