Search

जमशेदपुर : एसएसपी ने चलंत शीतल पेय अग्र-जल का  झंडी दिखाकर किया शुभांरंभ

Jamshedpur ( Sunil Pandey) : गर्मी में लोगों को शीतल पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से राजस्थान कल्याण परिषद (श्री अग्रसेन भवन साकची) की ओर से शुक्रवार को चलित शीतल पेयजल “अग्र-जल”  सेवा का शुभारंभ किया गया. एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय कैंपस से चलित शीतल पेयजल वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया. संस्था की ओर से प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में चलित शीतल पेयजल सेवा शुरु की जाती है. इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने राजस्थान कल्याण परिषद के सदस्यों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी समाज को ऐसे नेक कार्य के लिए आगे आने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस सेवा का सबसे ज्यादा फायदा बाहर से शहर आने वाले लोगों को मिलेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-construction-work-of-underpass-is-going-on-fast-at-loco-gate/">जमशेदपुर

: लोको फाटक में तेजी से चल रहा है अंडरपास का निर्माण कार्य

60 दिनों तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में करेगा भ्रमण

यह अग्र-जल वाहन 60 दिनों तक सुबह 9 बजे से संध्या 5 बजे तक जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर शीतल पेयजल की सुविधा आम लोगों को प्रदान करेगा. मौके पर संस्था के ओम प्रकाश रिंगसिया ने कहा कि 60 दिनों पश्चात जरूरत महसूस होने पर यह सुविधा और आगे भी बढ़ाई जा सकती है. इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजस्थान कल्याण परिषद के नरेश कांवटिया, महावीर मोदी, उमेश शाह, दीपक पारीक, सांवरमल अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, कमलेश मोदी, सुनील देबूका, दिनेश मुन्ना अग्रवाल, रमेश मुनका, नितेश धूत, निर्मल पटवारी सहित समाज के कई अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-broke-out-in-karandih-electricity-department-premises-created-chaos/">जमशेदपुर

: करनडीह बिजली विभाग परिसर में लगी आग, मची अफरा-तफरी  
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp