Search

जमशेदपुर : एनएमएल में छात्रों ने 37 तकनीकी पेपर और 23 ई-पोस्टर प्रस्तुत किए

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : "बिहाइंड द टीचर्स डेस्क" के 13वें संस्करण का समापन समारोह का आयोजन सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) में शुक्रवार को किया गया. इस अवसर पर टाटा स्टील के सहयोग से भारतीय धातु संस्थान (आईआईएम) द्वारा संयुक्त रूप से धातुकर्म इंजीनियरिंग पर छात्रों की दो दिवसीय संगोष्ठी हुई. इस दौरान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर और एकेडमी ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च (एसीएसआईआर) का आज समापन हुआ. यह छात्र संगोष्ठी पिछले 13 वर्षों से सीएसआईआर-एनएमएल में आयोजित की जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-sacrifice-of-lord-birsa-can-never-be-forgotten-mangal-kalindi/">जमशेदपुर

: भगवान बिरसा के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : मंगल कालिंदी
इस वर्ष देश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों/संस्थानों के 100 से अधिक छात्रों और वक्ताओं ने भाग लिया. धातु विज्ञान और सामग्री विज्ञान के क्षेत्र में तीन समानांतर सत्रों में लगभग 37 तकनीकी पेपर और 23 ई-पोस्टर प्रस्तुत किए गए. छात्रों को प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करने के लिए टाटा स्टील लिमिटेड और टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के औद्योगिक दौरों का आयोजन किया गया. मेटलर्जिकल क्विज का आयोजन किया गया जिसमें दो राउंड शामिल थे. इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रेमकुमार व उनकी टीम ने किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि एनएमएल के निदेशक डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, निदेशक बिहाइंड द टीचर्स डेस्क जैसे कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dharti-aba-birsa-munda-remembered-in-lbsm-college/">जमशेदपुर

: एलबीएसएम कॉलेज में याद किये गए धरती आबा बिरसा मुंडा
उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी. विभिन्न संस्थानों और संकायों के छात्रों के साथ नेटवर्किंग के महत्व पर प्रकाश डाला. वहीं टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीटीओ डॉ. टी भास्कर ने छात्रों के फीडबैक सत्र का सारांश दिया और भविष्य के बीटीटीडी कार्यक्रम के लिए रचनात्मक इनपुट का सुझाव दिया. आईआईएम के सचिव डॉ. चिरादीप घोष ने एक सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को धन्यवाद दिया.इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp