Jamshedpur (Ratan Singh) : अयोध्या में श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी उत्सव मना रहे है. इस अवसर पर सोमवार को जुगसलाई दुखु मार्केट के निकट रेलवे लाइन किनारे सत्यनारायण मंदिर रोड स्थित श्री शनिदेव मंदिर में सुंदरकांड पाठ और शिवचर्चा का आयोजन हुआ. दोपहर में प्रसाद वितरण के बाद सुनीता सोनकर की देखरेख में महिलाओं की टीम द्वारा शिव चर्चा की गयी. शाम में 251 दीया प्रज्ज्वलित कर महाआरती की गयी. शनिदेव मंदिर के पुजारी दामोदर शनि बाबा के नेतृत्व में सभी धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए. इस धार्मिक कार्यक्रम में जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल गुप्ता, समाजसेवी अमोद दूबे, ऋषि मिश्राा, अजय, अरविंद मिश्रा, अमित सिंह, अशोक शर्मा आदि श्रद्धालुगण उपस्थित थे. सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जुगसलाई में श्री राम बजरंग अखाड़ा ने निकाली भव्य शोभायात्रा
Leave a Reply