Jamshedpur(Dharmendra Kumar) : 30 जून तक जेबीवीएनएल के उपभोक्ता एकमुश्त बकाया बिजली बिल जमा योजना का लाभ उठा सकते हैं. यह जानकारी जेबीवीएनएल के जीएम श्रवण कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि एकमुश्त बिजली बिल जमा योजना के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को सूद की पूरी रकम माफ हो जाएगी. अगर किसी उपभोक्ता का 20 हजार रुपये बकाया है तो उसमें उसे 13 हजार ही जमा करने होंगे. 7 हजार सूद की रकम माफ हो जाएगी. साथ ही मूलधन 13 हजार के भुगतान के लिए भी पांच आसान किस्त की सुविधा उपभोक्ता को दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : समस्याओं के निदान को लेकर जिप सदस्य डीसी से करेंगी मुलाकात
अब तक 3300 बकायेदारों ने योजना का उठाया है लाभ
यह योजना 30 जून तक है. योजना से कोल्हान के एक लाख आठ हजार 377 बकायेदारों को फायदा होगा. अब तक 3300 बकायेदारों ने योजना के तहत बकाया राशि जमा की है. योजना किसी भी प्राथमिकी या जुर्माने की राशि के मामले में लागू नहीं होगा. कुमार ने कहा कि इस दौरान लोगों को ऊर्जा विभाग की योजनाओं के संबंध में भी जानकारी प्रदान की जाएगी. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता योजनाओं का लाभ ले सकें. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता वैसे भी कम बिजली का उपयोग करते हैं. इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में ऊर्जा विभाग के योजनाओं का प्रचार प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
[wpse_comments_template]