: महिलाओं को घर के साथ समाज में भी सक्रिय होने की जरूरत – नीरा बथवाल
इन विषयों पर हुई चर्चा
आमसभा में कुछ महत्वपूर्ण विषय चर्चा के लिए रखे गए. इसमें कोल्हान विश्विद्यालय द्वारा शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती और प्रतिबंधित अवकाश, कार्यकारी अध्यक्ष का चयन, लंबित प्रमोशन प्रक्रिया और टाकू की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव समिति का गठन शामिल था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ek-sham-in-the-name-of-lord-shri-ram-shobha-yatra-started-with-much-fanfare-hundreds-of-people-participated/">जमशेदपुर: धूमधाम से निकली ‘एक शाम प्रभु श्री राम के नाम’ शोभा यात्रा, शामिल हुए सैकड़ों लोग
छुट्टियों में कटौती की निंदा
आमसभा में उपस्थित सदस्यों ने एकमत से राजभवन द्वारा शिक्षकों की छुट्टियों में की गयी कटौती और रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे की निंदा की. साथ ही सरकार के इस कार्य को राज्य का सामाजिक सद्भाव और शिक्षा को नुकसान पहुंचाने वाला कदम बताया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-accused-arrested-in-case-of-cheating-of-lakhs-in-the-name-of-job-in-railways/">धनबाद: रेलवे में नौकरी के नाम लाखों की ठगी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
आमसभा में निर्णय लिये गये निर्णय
- टाकू छुट्टियों की कटौती और रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे का चरणबद्ध विरोध करेगा. सामूहिक हड़ताल करेगा और जरूरत पड़ी तो कोर्ट की शरण में भी जाएगा.
- कॉलेज खुलते ही सभी शिक्षक कला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगें.
- शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल एक सप्ताह के अंदर कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपगा.
- टाकू के वर्तमान उपाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह को टाकू की अगली कार्यकारिणी के गठन तक कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
- टाकू की मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल फरवरी माह में समाप्त हो रहा है. नई कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए पांच सदस्यीय निर्वाचन समिति का गठन किया गया. डॉ नरेश कुमार को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि डॉ संजय यादव, डॉ प्रभात कुमार सिंह, प्रो अनामिका कुमार व डॉ अरविंद कुमार सिंह सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं.