Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : मंगलवार को टाउन ऑफिस में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ने टाउन कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम ऐप लॉन्च किया गया. मौके पर रविंद्र कुलकर्णी ने कहा कि “हमारी डिजिटाइजेशन यात्रा को ऐप आधारित टाउन कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से प्लांट से टाउनशिप तक विस्तारित किया गया है. यह तेज सेवाओं और स्पष्ट संचार के लिए सहायक होगा. उपयोगकर्ता इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई के लिए फोटो अपलोड कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह ऐप टाटा मोटर्स टाउनशिप की अनूठी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार की गई सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है. इस ऐप के माध्यम से टेल्को टाउन के निवासी अपने पड़ोसियों के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं. रखरखाव के मुद्दों की रिपोर्ट कर सकते हैं, महत्वपूर्ण घोषणाएं प्राप्त कर सकते हैं, टाउनशिप संसाधनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : चाय पे चर्चा ग्रुप ने बालासोर रेल हादसे में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
यह ऐप मील का पत्थर साबित होगा
यह ऐप टाउनशिप प्रशासकों को कुशल कार्य प्रबंधन उपकरण, सुव्यवस्थित संचार चैनल और पारदर्शी प्रशासन क्षमताओं के साथ सशक्त बनाता है. इस ऐप को सोशियोहुड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है. जो टाउनशिप प्रबंधन समाधानों का अग्रणी प्रदाता है. यह टाटा मोटर्स और सोशियोहुड दोनों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. क्योंकि वे टाउनशिप के रहने के अनुभव को बदलने के लिए सहयोग करते हैं. यह निवासियों के लिए जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के साझा दृष्टिकोण को भी दर्शाता है. इस अवसर पर टाटा मोटर्स के मोहन गंटा, रामफल नेहरा, शांतो इयू, सौमिक राय, राकेश सारंगी, बीएन सिंह, रजत कुमार सिंह, टाटा मोटर्स यूनियन के महासचिव आरके सिंह, अध्यक्ष गुरमीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Leave a Reply