Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : टाटा स्टील द्वारा बुधवार को यूनाइटेड क्लब में कोयला और कोक मेकिंग 2023 पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. बुधवार से शुरू हुए कार्यशाला में उत्तम सिंह, वाइस प्रेसिडेंट, आयरन मेकिंग, टाटा स्टील मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. यह कार्यशाला कोयला और कोक बनाने के प्रक्रिया नियंत्रण में मौलिक सिद्धांतों और नवाचारों पर केंद्रित है. कार्यशाला में कोक बनाने में शामिल सभी कार्यक्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 50 प्रतिभागियों को एक साथ लाया गया है.
इसे भी पढ़ें : डुमरिया : जंगल ब्लॉक गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में सबरों के लिए कैंप आयोजित
गुरुवार को पांच तकनीकी सत्रों का होगा आयोजन
कोयला और कोक की विशेषताओं की अंतर्दृष्टि और कोयले को ग्रेफाइट में बदलने की प्रक्रिया, पायलट ओवन के माध्यम से कोयले और कोक की गुणवत्ता का आकलन, कोक ओवन डिजाइन का सिद्धांत जैसे विषय पर विस्तार से चर्चा हुई. कार्यशाला के पहले दिन कोयला और कोक बनाने वाले उद्योग के प्रतिष्ठित पेशेवरों द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई. गुरुवार 9 फरवरी को प्रतिष्ठित पेशेवरों के पांच तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा.






