: विधायक मंगल कालिंदी ने मकदुमपुर और गरुड़बासा का दौरा किया, समस्याओं से हुए अवगत
बिजली कनेक्शन देने के लिए सर्वे कराएगी कंपनी
विधायक श्री राय ने जुस्को के अधिकारियों को बारीडीह बस्ती, शक्तिनगर, शांतिनगर, बागुनहातु, लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, रामाधीन बगान, गायत्रीनगर को भी जुस्को की बिजली देने के लिए आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया. इसपर अधिकारियों ने अपनी सहमति देते हुए क्षेत्र का सर्वे एवं संभावनाओं की तलाश हेतु एक टीम बनाकर सर्वे करने की बात कही. विधायक श्री राय ने गोलमुरी के केबुल टाऊन और केबुल बस्ती के प्रत्येक घरों को अलग-अलग बिजली प्रदान करने की बात कही. इसका निदान के लिए विधायक श्री राय ने पहली बैठक से ही अधिकारियों को निर्देश दिया था, जिसपर आज अधिकारियों ने बताया कि केबुल टाऊन, डीएस फ्लैट क्षेत्र में अलग-अलग बिजली देने के लिए सर्वे पूरा कर लिया गया है. बाकी क्षेत्रों के लिए भी सर्वे किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-congressmen-hold-street-corner-meeting-in-khasmahal-against-modi-governments-policies/">जमशेदपुर: मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने खासमहल में की नुक्कड़ सभा
लगाए जाएंगे 4000 स्ट्रीट लाईट
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के 20 हाईमास्ट लाइटों में से विद्युत आपूर्ति की जा रही है. जिससे अब जेबीवीएनएल की बिजली कटने पर अंधेरा छा जाने की परेशानी से लोगों को मुक्ति मिल गयी है. विधायक श्री राय जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारी को 4000 स्ट्रीट लाइट का काम धरातल पर नहीं उतारने पर नराजगी जाहिर की. बैठक में मौजूद अक्षेस के अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल को इसकी निविदा प्रकाशित की जाएगी और मई के प्रथम सप्ताह से क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन प्रारंभ हो जाएगा. बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, कार्यपालक अभियंता, जुस्को के प्रतिनिधि, जमशेदपुर अक्षेस के प्रतिनिधि, विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह एवं विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह के साथ ही अन्य पदाधिकारीगण मौजुद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-district-marwari-conference-bistupur-branch-formed-sunil-sonthalia-became-president-and-manoj-agarwal-became-general-secretary/">जमशेदपुर: जिला मारवाड़ी सम्मेलन बिष्टुपुर शाखा का हुआ गठन, सुनील सोंथालिया अध्यक्ष व मनोज अग्रवाल महासचिव बने [wpse_comments_template]