Search

जमशेदपुर : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के पावर प्लांट को मिला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन के पावर प्लांट ने 50 मेगावाट से कम के कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) की श्रेणी के तहत संचालन में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार जीता है. काउंसिल ऑफ एनवायरो एक्सीलेंस’ (सीईई) ने थर्मल पावर प्लांट के संचालन, रखरखाव, आधुनिकीकरण और उन्नयन के लिए "राष्ट्रीय पावर प्लांट अवार्ड्स -2023" का वर्चुअल समारोह सप्ताह के अंत में आयोजित किया गया था. विजेता की घोषणा वर्चुअल इवेंट के दौरान की गई थी. वर्चुअल इवेंट में टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-name-of-nishchay-foundation-entered-in-limca-book-of-records-for-the-second-time/">मनोहरपुर

: हिंदू नववर्ष की तैयारी शुरू, नरसिंह आश्रम से निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा
सीईई "नेशनल पावर प्लांट अवार्ड्स- 2023" पर्यावरणीय प्रदर्शन, फ्लाई ऐश उपयोग, पानी की खपत, पीकिंग प्लांट लोड फैक्टर, तेल की खपत सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में बिजली संयंत्रों और उनके पेशेवरों में उत्कृष्टता बेंचमार्क स्थापित करता है. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन का 2 X 10 मेगावाट कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी), एटमोस्फियरिक फ्लूइडाइज़्ड बेड कंबुस्शन (एएफबीसी) तकनीक पर आधारित है जो रिजेक्ट कोल से संचालित होता है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp