Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन के निकट सालगाझड़ी रेलवे फाटक पर शनिवार की सुबह एक ट्रेन यात्री की पर्स छिनतई कर एक बदमाश चलती ट्रेन से कूद गया. हालाकि घटना के बाद यात्री ने शोर भी मचाया और ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका भी गया था, लेकिन बदमाश वहां से फरार होने में सफल रहा.
इसे भी पढ़ें : पुलिस हिरासत में युवक मौत मामला : पांच साल बाद परिजनों को मिलेगा मुआवजा
पैसेंजर ट्रेन की है घटना
घटना के बारे में सोपोडेरा के रहने वाले यात्री सूरज सिंह ने बताया कि वे परिवार के साथ टाटा-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन से शनिवार को यात्रा कर रहे थे. ट्रेन खुलकर अभी सालगाझड़ी रेलवे फाटक को पार ही कर रही थी कि अचानक एक बदमाश ने मेरी पर्स की छिनतई कर ली. इस बीच बदमाश सीधे ट्रेन से कूद गया. घटना के बाद उन्होंने चेन पुलिंग भी की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. बाद में घटना की लिखित शिकायत ट्रेन टीसी से की. पूरी घटना टाटानगर रेलवे स्टेशन पर चर्चा की विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद: मटकुरिया में युवक को मारी तीन गोली, गंभीर अवस्था में दुर्गापुर रेफर
[wpse_comments_template]