खान को जमशेदपुर पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
गले में गमछा लिये था झपटमार
महिला ने पुलिस को बताया है कि झपटमार बदमाश सफेद रंग का शर्ट पहने हुये थे और गले में गमछा भी था. घटना के समय महिला जटाधारी मंदिर गयी हुई थी. इस बीच 3 अगस्त को दिन के 3.20 बजे वह मंदिर से लौट रही थी. अभी चार कदम ही आगे बढ़ी थी कि झपटमार बदमाश ने गले से चेन छिनतई कर फरार हो गये. घटना के बाद महिला ने शोर भी मचाया था, लेकिन बदमाश रफ्तार में फरार होने में सफल हो गये. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fufa-killed-a-child-by-slitting-his-throat-in-seraikela/">जमशेदपुर:सरायकेला में फुफा ने की बच्चे की गला रेतकर की हत्या [wpse_comments_template]