alt="" width="300" height="241" /> नगर विकास एवं आवास विभाग की निदेशक (नगरीय प्रशासन) विजया नारायण राव जाधव.[/caption]

जमशेदपुर: पीएम आवास के लाभुकों के हिस्से का पैसा टाटा स्टील व टाटा मोटर्स के सीएसआर फंड से लिया जाएगा

Jamshedpur : नगर विकास एवं आवास विभाग की निदेशक (नगरीय प्रशासन) विजया नारायण राव जाधव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कुष्ठ पीड़ितों के लिए निकाय क्षेत्र में आवास बनवाया जा रहा है. जिसमें लाभार्थी की सहयोग राशि नहीं मिल पा रही है. चूंकि लाभुक अत्यंत गरीब एवं कुष्ठ पीड़ित है. ऐसे में उनका कंट्रीब्यूशन सीएसआर के तहत कंपनियों से प्राप्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए टाटा स्टील एवं टाटा मोटर्स के प्रतिनिधियों से वार्ता हुई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि कंपनी प्रबंधन इस मामले में सकारात्मक निर्णय लेगा. निदेशक ने कहा कि एक आवास की लागत 7.75 लाख रु होती है. जिसमें डेढ़ लाख रु केंद्र सरकार तथा एक लाख रुपया राज्य सरकार देती है. बाकी राशि लाभुक को देना होता है. [caption id="attachment_143203" align="aligncenter" width="300"]
http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/pm-awas-1-300x241.jpg"
alt="" width="300" height="241" /> नगर विकास एवं आवास विभाग की निदेशक (नगरीय प्रशासन) विजया नारायण राव जाधव.[/caption]
alt="" width="300" height="241" /> नगर विकास एवं आवास विभाग की निदेशक (नगरीय प्रशासन) विजया नारायण राव जाधव.[/caption]