Search

जमशेदपुर: पीएम आवास के लाभुकों के हिस्से का पैसा टाटा स्टील व टाटा मोटर्स के सीएसआर फंड से लिया जाएगा

Jamshedpur : नगर विकास एवं आवास विभाग की निदेशक (नगरीय प्रशासन) विजया नारायण राव जाधव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कुष्ठ पीड़ितों के लिए निकाय क्षेत्र में आवास बनवाया जा रहा है. जिसमें लाभार्थी की सहयोग राशि नहीं मिल पा रही है. चूंकि लाभुक अत्यंत गरीब एवं कुष्ठ पीड़ित है. ऐसे में उनका कंट्रीब्यूशन सीएसआर के तहत कंपनियों से प्राप्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए टाटा स्टील एवं टाटा मोटर्स के प्रतिनिधियों से वार्ता हुई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि कंपनी प्रबंधन इस मामले में सकारात्मक निर्णय लेगा. निदेशक ने कहा कि एक आवास की लागत 7.75 लाख रु होती है. जिसमें डेढ़ लाख रु केंद्र सरकार तथा एक लाख रुपया राज्य सरकार देती है. बाकी राशि लाभुक को देना होता है. [caption id="attachment_143203" align="aligncenter" width="300"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/pm-awas-1-300x241.jpg"

alt="" width="300" height="241" /> नगर विकास एवं आवास विभाग की निदेशक (नगरीय प्रशासन) विजया नारायण राव जाधव.[/caption]

देवनगर में 240 और गांधी आश्रम में 100 आवास बन कर तैयार, जल्द सौंपे जाएंगे

उन्होंने कहा कि देवनगर में 240 एवं गांधी आश्रम में 100 आवास बन गए हैं. जो जल्द विभाग को हैंड ओवर होंगे. उसके बाद लाभुकों को सौंप दिए जाएंगे. निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना के तहत बेरोजगारों का जॉब कार्ड बनाया जा रहा है.साथ ही शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह का गठन कर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे पहले निदेशक ने जमशेदपुर के तीनों निकाय सहित आदित्यपुर नगर निगम में चल रही नगर योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, टाटा स्टील एवं टाटा मोटर्स सीएसआर डिपार्टमेंट के प्रतिनिधियों के अलावे सिटी मैनेजर रवि भारती सोनल सिंह सहित अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp