Jamshedpur : जुगसलाई थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर स्थित मनोज अग्रवाल की किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने शनिवार की देर रात नकदी समेत कुल 30 हजार रुपये मूल्य की सामानों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मनोज अग्रवाल को सुबह तब मिली जब स्थानीय लोगों ने उन्हें फोन करके घटना की जानकारी दी. इसके बाद वे दुकान पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुगसलाई थाने पर जाकर दी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टिनप्लेट नानक नगर में धर्म परिवर्तन कराने का विरोध, हंगामा, तोड़फोड़, लाठी चार्ज
चोरों ने दुकान का पांच ताला तोड़ा
मनोज अग्रवाल के अनुसार चोरों ने उनकी दुकान के भीतर घुसने के लिये पांच ताला तोड़ा और भीतर से नकदी समेत अन्य सामानों को लेकर फरार हो गये. उनका कहना है कि पहली बार दुकान में चोरी की घटना घटी है. इसके पहले उनके आस-पास के दुकानों में चोरी की घटनायें घट चुकी है.
सीसीटीवी से चोरों की पहचान कर रही है पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंची जुगसलाई पुलिस को मनोज अग्रवाल ने सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाया है. उसके माध्यम से ही पुलिस चोरों का पता लगाने का काम कर रही है. चोरों की गितिविधियां फुटेज में साफ दिख रही है. पुलिस का कहना है कि चोरों को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा. इसके लिये संभावित जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : फुलडुंगरी में सड़क पार कर रहे युवक को हाइवा ने रौंदा, मौत
[wpse_comments_template]