Search

जमशेदपुर : सोनारी में जगरन्नाथ महतो को दी गई श्रद्धांजलि

Jamshedpur ( Sunil Pandey) : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो के नेतृत्व में सोनारी कागलनगर चौक पर झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर सभी ने एक मिनट का मौन रख कर स्वर्गीय जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी. मौके पर गोपाल महतो ने कहा झारखण्ड ने एक आंदोलनकारी नेता खो दिया. जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन से सभी मर्माहत हैं. जगरनाथ दा हमेशा झारखण्ड वासियों के दिल में रहेंगे. उनको भूल पाना संभव नहीं.  झारखण्ड को अपूर्ण क्षति है. जिसकी भरपाई संभव नही. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-shailendra-singh-included-in-the-construction-work-committee-of-patna-gurdwara-committee/">जमशेदपुर

: पटना गुरुद्वारा कमेटी के निर्माण कार्य समिति में शैलेंद्र सिंह शामिल

श्रद्धांजलि सभा में ये रहे मौजूद

इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से झामुमो नेता लालटू महतो, शिव शंकर महतो, राजेश महतो, रॉकी सिंह, कृपाल सिंह, परमजीत सिंह, इंदरपाल सिंह, परीक्षित लोहार, रोहित लोहार, संदीप महतो, गौतम धीवर, अशोक सिंह, चित्त महतो, अजय कर्मकार, आकाश महतो, संतोष प्रसाद, शिवा बर्मा, बरूण बागती, गौरव रजक, कोकिल, बासू कर्मकार, गौरव कर्मकार, ऋषि प्रसाद, राजा कर्मकार, चंदन महतो, गणेश महतो, सोमनाथ मुखर्जी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-prayer-held-in-the-church-on-good-friday-remembering-the-sacrifice-of-jesus-christ/">जमशेदपुर

: गुड फ्राइडे पर चर्च में हुई प्रार्थना, यीशु मसीह के बलिदान को किया याद 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp