जमशेदपुर : महिला बाल विकास की दो पर्यवेक्षिका का चार माह पहले तबादला होने के बाद भी रिलीव नहीं हुईं

Jamshedpur : जमशेदपुर के गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग (परियोजना) में कार्यरत दो पर्यवेक्षिकाओं मोनिका घोष एवं रेखा कुमारी का तबादला लगभग 4 माह पहले गिरिडीह जिला में हो चुका है. उसके बाद भी दोनों महिला पर्यवेक्षिका जमशेदपुर में ही कार्य कर रही हैं. अभी तक इनके द्वारा स्थानांतरित जगह पर योगदान नहीं दिया गया है. जबकि सरकार की ओर से 18 जून 2021 को जारी आदेश में सभी स्थानांतरित पर्यवेक्षिकाओं को 10 जुलाई तक नव पदस्थापित स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया था. हालांकि अभी तक उन्हें जमशेदपुर से रिलीव नहीं किया गया है. लोगों का कहना है कि दोनों पर्यवेक्षिका काफी लंबे समय से जमशेदपुर में पदस्थापित रही हैं. मोनिका घोष का तबादला गिरिडीह जिला के तिसरी प्रखंड एवं रेखा कुमारी का गिरिडीह जिला के धनवार प्रखंड में किया गया था. इनका जुलाई माह का वेतन नव पदस्थापित स्थल से देय है. ये दोनों पर्यवेक्षिकाएं बिना वेतन के जमशेदपुर में अभी काम कर रही हैं.
Leave a Comment