Search

जमशेदपुर : सिदगोड़ा में मकान हड़पने के लिये चाचा ने भतीजी पर किया हमला, तीन घायल

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुननगर तिलक पथ में जमीन, जायदात और मकान हड़पने के लिये मंगलवार की दोपहर चाचा ने भतीजी पर जानलेवा हमला करके घायल कर दिया. घटना में तीन लोग घायल हुये हैं और सभी को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल लाया गया था. घायलों में भतीजी अनुष्का यादव, अनिल यादव और उनकी पत्नी शामिल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/asjid-jamshedpur-sapna-kinnar-murdered-in-burmines-was-missing-for-five-days/">जमशेदपुर

: बर्मामाइंस में सपना किन्नर की हत्या, पांच दिनों से थी लापता

पुलिस ने भी नहीं ली सुधि

घटना के बारे में घायलों का कहना है कि वे घटना के बाद सिदगोड़ा थाने पर ही गये हुये थे, लेकिन पुलिस की ओर से बिल्कुल ही सुधि नहीं ली गयी. अनुष्का का कहना है कि उसपर लाठी डंडा से हमला किया गया. घटना में उसका सिर फूट गया है. इसी तरह से माता-पिता को भी गंभीर चोटें आयी है.

बाथरूम पर लगा दिया है ताला

घायलों का आरोप है कि सभी परिवार के लोग संयुक्त रूप से एक ही कैंपस में रहते हैं. अब तो चाचा ने बाथरूम जाने पर ही रोक लगा दिया है. उसपर ताला लगा दिया गया है. इस कारण से परिवार के लोगों की परेशानी अब बढ़ गयी है. परिवार के लोगों का कहना है कि अब वे घटना की शिकायत एसएसपी से जाकर करेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-thousands-of-liters-of-liquor-200-quintals-of-mutton-chicken-will-be-consumed-in-holi/">जमशेदपुर:

होली में हजारों लीटर शराब, 200 क्विंटल मटन-चिकेन की होगी खपत
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp