Search

जमशेदपुर : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने किया शहर का भ्रमण

Jamshedpur (Ratan Singh) : जमशेदपुर पुलिस सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को जिला पुलिस ने घाटशिला के झांटीझरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को शहर भ्रमण कराया. कक्षा छह से दसवीं तक के विद्यार्थियों को शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल, जुबली पार्क, चिड़ियाघर, महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्यालय समेत अन्य स्थलों का दिखाया गया और वहां के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पूर्व में उन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्र झांटीझरना का दौरा किया था. वहां एक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों से बातचीत की थी. इसी क्रम में उन्हें पता चला कि यहां के स्कूली बच्चे शहर से पूरी तरह से अनभिज्ञ हैं. उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी भी नहीं है. इसके बाद पहल करते हुए आज उन्हें शहरी क्षेत्र का भ्रमण कराया गया है. इसका उद्देश्य इन बच्चों में जागरूकता लाना और सभी चीजों की सही जानकारी देना है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/police-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-women-need-to-come-forward-in-politics-only-then-jharkhand-will-benefit-kashif/">जमशेदपुर

: राजनीति में महिलाओं को आगे आने की जरूरत, तभी होगा झारखंड का भला : काशिफ

पुलिस ने बांटे जरूरी सामान

उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के कारण आज के समय में ग्रामीण इलाकों के बच्चों में भी काफी जागरूकता आई है. बच्चों में आगे बढ़ने की ललक देखने को मिल रही है. उसी पहल को आगे बढ़ाते हुए ही पुलिस का प्रयास है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोग पूरी तरह से मुख्य धारा से जुड़े रहे और इसके लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी. इस दौरान पुलिस ने बच्चों के बीच पठन-पाठन समेत अन्य जरूरत के सामानों का वितरण किया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp