Jamshedpur (Ratan Singh) : डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने बागबेड़ा व आसपास के इलाकों में सफाई अभियान की शुरुआत की है. शनिवार को बागबेड़ा शंख बाबा मैदान से इसका शुभारंभ किया गया. समिति के द्वारा अपने खर्च पर तीन जेसीबी के माध्यम से साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि समाज हित में यह अभियान चलाया जा रहा है. कई बार प्रयास करने के बावजूद जिला प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से सफाई के लिए किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई. ऐसे में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने बागबेड़ा महानगर विकास समिति के साथ मिलकर खुद ही सफाई करने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने बताया कि यह अभियान बागबेड़ा विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मखदुमपुर फाटक के पास होगा पार्क का निर्माण, कचरे से मिलेगी मुक्ति
दफ्तरों के चक्कर काट कर ऊब चुके हैं लोग
लोगों के मुताबिक वे क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए कई बार संबंधित अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि के पास जा चुके हैं. जब इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो लोगों ने खुद ही समस्या के समाधान के लिए पहल की. क्षेत्रीय निवासियों द्वारा चलाई जा रही ये मुहिम रंग ला रही है. अधिकारियों और उनके दफ्तरों के चक्कर काट कर अब लोग ऊब चुके हैं और अपनी समस्याओं का समाधान खुद ही करने का मन भी बना चुके हैं. डेंगू-मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सफाई अभियान की शुरुआत की गई है.
Leave a Reply