Sunil Pandey
Jamshedpur : गर्मी शुरू होते ही बिजली की आंखमिचौली भी शुरू हो गई है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पावर कट से ग्रामीण खासे परेशान हैं. उमस भरी इस गर्मी में बिजली सप्लाई की लचर व्यवस्था से लोग जहां करवटें बदलने को विवश हैं, वहीं छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. अभी जिले में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा भी चल रही है. ऐसे में छात्रों को गर्मी के साथ ही पढ़ाई नहीं कर पाने की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. पावर कट से हो परेशानियों पर लगातार न्यूज ने गदड़ा पंचायत के ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों से बात कर समस्या की जानकारी प्राप्त की.
गर्मी में बिजली कटने से होती है परेशानी

दक्षिण गदड़ा पंचायत के मुखिया भीमसेन भूमिज ने बताया की गर्मी शुरू होते ही बिजली कटने की समस्या आम हो गई है. दिन हो या रात दोनों समय बिजली कट रही है. थोड़ी देर के लिये कटे तो कोई बात नहीं लेकिन दिन में एक-दो घंटे के लिये कई बार बिजली कटी रहती है. यही स्थिति रात में भी है. रात में गर्मी रहने एवं मच्छड़ों के प्रकोप के कारण लोगों की नींद खराब हो जाती है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे के अनुसार पर्याप्त बिजली दे. वहीं उन्होंने कहा कि ग्रामीण समय पर बिजली बिल देना चाहते हैं, लेकिन कई-कई माह तक बिजली बिल नहीं आता है.
चैन की नींद नहीं ले पाते हैं लोग

स्थानीय पंचायत के निवासी बंशीधर हांसदा ने बताया कि वे लोग मेहनत मजदूरी करने वाले हैं. दिनभर काम करने के बाद घर आने पर चैन से सोना भी नहीं हो पाता है. जब नींद आती है, उसी दौरान बिजली कट जाती है. जिसके कारण मेहनत मजदूरी करने वाले लोग पर्याप्त नींद नहीं ले पाते हैं. जिससे अगले दिन काम करने में दिक्कत होती हैं. जिसके कारण कार्यस्थल पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उन्होंने विभाग से रात में बिजली की सप्लाई नियमित रूप से बहाल करने की मांग की.
छात्रों की पढ़ाई होती है प्रभावित

इसी पंचायत के राहरगोड़ा निवासी विवेक गुप्ता ने बताया की बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण काफी परेशान हैं. खासकर पढ़ाई-लिखाई करने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अभी जैक बोर्ड की ओर से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है. ऐसे में रात में बिजली नहीं रहने से छात्रों को पढ़ाई-लिखाई में काफी परेशानी होती है. उन्होंने बच्चों के हित में बिजली विभाग से पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने का आग्रह किया.
सुधार नहीं हुआ तो कोर्ट में कराएंगे शिकायत दर्ज

सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार ने कहा कि बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ वे क्षेत्र के तमाम लोगों को गोलबंद कर मोर्चा खोलेंगे. अगर इसमें अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तो कोर्ट में शिकायत दर्ज कराएंगे. बिजली के अभाव में लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है. फलस्वरूप मजदूरों एवं चालकों के लिये ड्यूटी के दौरान खतरा बना रहता है. उन्होंने कहा कि सारे प्रशासनिक अधिकारी जुस्को की बिजली का लुत्फ उठा रहे हैं. चौबीस घंटा बिजली शहर में मिल रही है. लेकिन पंचायतों में बिजली की लचर व्यवस्था है. यह दोहरी नागरिक सुविधा क्यों?
जर्जर पोल एवं तार बदलने की मांग

स्थानीय निवासी व सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के जर्जर बिजली के तार एवं पोल बदलने के लिये विभाग को कई बार मांग पत्र सौंपा गया, लेकिन अधूरी कार्रवाई हुई. कुछ जर्जर पोल बदले गए लेकिन अभी भी कई जगहों पर तार झूल रहे हैं जो भविष्य में दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. उन्होंने वरीय अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति से वाकिफ होने का आग्रह किया.