Jamshedpur (Anand Mishra) : बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 6 निवासी सतमा कौर बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची. वहां उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि उनके पति बलदेव सिंह उर्फ काले और पुत्र आकाश सिंह को फारिंग के मामले में फंसाया जा रहा है. उन्होंने एसएसपी से जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने को मांग की है. उन्होंने बताया कि विगत 17 फरवरी की शाम 6 बजे बलदेव सिंह उर्फ काले ने रवि खेड़ा तथा उनके साथियों के विरुद्ध गोलमुरी थाना में जानलेवा हमला करने की लिखिति शिकायत की थी. इस पर थाना प्रभारी ने कोई एक्शन नहीं लिया. इसके पश्चात 14 जून को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह कालू बगान में फायरिंग की घटना हुई थी. इस मामले में बस्तिवासियों ने रवि खेड़ा के भाई को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया. बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष के द्वारा सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत की गयी. फायरिंग मामले में आकाश सिंह और बलदेव सिंह उर्फ काले को फंसाने के लिए रवि खेड़ा और उनके भाई (गोलू) ने साजिश रची है. इस मामले से पिता व पुत्र का दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-chandil-is-not-getting-the-benefit-of-all-the-facilities-of-the-subdivision/">Chandil
: चांडिल को नहीं मिल रहा अनुमंडल की सभी सुविधाओं का लाभ [wpse_comments_template]

Jamshedpur : महिला ने एसएसपी से लगायी न्याय की गुहार
