Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के एमबीए विभाग में शनिवार को एनआईआईटी नौकरियों के लिए करियर काउंसेलिंग के उद्देश्य से ‘स्टूडेंट कनेक्ट सेशन’ का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने की. उद्घायन सत्र में अतिथि के रूप में एनआईआईटी के महाप्रबंधक साहिल गुलेरिया, क्षेत्रीय प्रबंधक हसीन अहमद और यूनिवर्सिटी की डीएसडब्ल्यू डॉ किश्वर आरा उपस्थित थीं. अतिथियों एवं यूनिवर्सिटी के संकायाध्यक्षों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. साहिल गुलेरिया ने छात्रों को नौकरी के प्रत्येक आयाम के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि भारत का युवा भविष्य का नेतृत्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलु है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : वीमेंस यूनिवर्सिटी की प्रो शांति मुक्ति बारला ‘ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स दुबई में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
हसीन अहमद ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया और बताया कि ज्ञान का अनुप्रयोग शक्ति के लिए महत्वपूर्ण है. साथ ही उन्होंने निजी बैंकों में नौकरी बढ़ती मांग के बारे में बताया. उन्होंने नये मार्ग भी सुझाये एवं बेहतर जीवन के लिए डिजिटल परिवर्तन को महत्वपूर्ण बताया. विभिन्न पाठ्यक्रमों की छात्राओं ने इस सत्र में हिस्सा लिया. सत्र का संचालन डॉ केया बनर्जी एवं धन्यवाद ज्ञापन एमबीए विभाग की डॉ श्वेता प्रसाद ने किया. इस सत्र में यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारी, विभिन्न संकायों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थीं.
Leave a Reply