Jamshedpur (Sunil Pandey) : सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी कोलकाता द्वारा 38वेँ एआईयू (ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी) ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी से शिक्षक एवं छात्राओं की टीम भाग लेगी. विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, स्पोर्ट्स एवं कल्चर के चेयरमैन डॉ. सनातन दीप तथा सुधा दीप के नेतृत्व में 25 छात्राओं का एक समूह तैयार किया गया है. छात्राएं वहां 11 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी. यह कार्यक्रम 8 जनवरी से 12 जनवरी तक होगा. कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया.
ये छात्राएं प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली छात्राओं में अनमोल परी मिश्रा, अर्पिता दास, वर्षा पति, सिमरन गुप्ता, लकी कुमारी, सौमी मुखर्जी, प्रियांशी गोप, दिव्या कुमारी, सृष्टि सुमन,चैताली कुमारी, रिया कुमारी, प्रतिष्ठा मजूमदार, अमृत कौर, बिसंगति दत्ता, जूली कुमारी गुप्ता, श्रुति सोय, रोशनी कुमारी, सृष्टि प्रिया, अंकिता सेतुआ, कविता महानंद, तनीषा मुखर्जी, श्रेया पॉल, नियति कमल, कोमल प्रसाद, मोंद्रिता चटर्जी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त गंदगी के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना
[wpse_comments_template]