Search

जमशेदपुर : नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए आयोजित किए जाएंगे वर्कशॉप

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  पूर्वी सिंहभूम जिले को नशामुक्त बनाने के लिए यहां नशा मुक्त भारत अभियान को कारगर तरीके से लागू किया जाएगा. इसके लिए सोमवार को उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए  विभिन्न कॉलेजों के एनसीसी, एनएसएस, एनवाईके के दो-दो छात्रों को जोड़ा जाएगा. साथ ही नोडल शिक्षकों एवं अभिभावकों के अलावे प्रत्येक परियोजना से एक एक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका तथा गैर सरकारी संस्थानों को जोड़ा जाएगा. कार्यशाला के माध्यम से नशा मुक्त भारत अभियान के लिए उक्त सभी को प्रशिक्षित किया जाएगा. जिससे वे अपने कार्य क्षेत्रों में नशा मुक्त भारत अभियान के उद्देश्य को पूर्ण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-workshop-on-new-education-policy-at-karim-city-college-2/">जमशेदपुर

: करीम सिटी कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला

कॉलेज छात्रों को जोड़ा जाएगा

बैठक में मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी कॉलेजों में टोबैको फ्री इंस्टीच्यूशन बनाने के लिए एक नोडल शिक्षक प्रतिनियुक्त है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम कॉलेज के विद्यार्थियों को नशा मुक्त भारत अभियान से जोड़ा जाएगा. कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं जेएसएलपीएस के द्वारा विभिन्न प्रस्तुति एवं पीपीटी के द्वारा नशा के दुष्परिणामों संबंधी बातों को बताया जाएगा. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समन्वय समिति- झारखण्ड, स्वास्थ्य विभाग,  गैर सरकारी संस्था-श्रमजीवी महिला के प्रतिनिधि, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fir-named-on-aman-and-vinit-in-shooting-uday-chaudhary/">जमशेदपुर

: उदय चौधरी को गोली मारने में अमन व विनित पर नामजद प्राथमिकी
  [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp