Jamtara : राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय, फतेहपुर के 3 विद्यार्थी इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे. स्कूल की लापरवाही से इनका परीक्षा फॉर्म झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) कार्यालय को भेजा ही नहीं गया. इनमें दो छात्राएं कुमारी दीपा मंडल, प्रमीला किस्कु व छात्र भोला मंडल शामिल हैं. तीनों 22 मार्च को एडमिट कार्ड लेने स्कूल गए, लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिला. इसके बाद उनके अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक मानधन हेंब्रम से बात की, तब सच्चाई का पता चला.दरअसल, तीनों विद्यार्थियों ने समय पर स्कूल में अपना परीक्षा फॉर्म जमा किया था. अभिभावकों से जानकारी मिलने के बाद प्रधानाध्यापक ने कार्यालय के बाबुओं से पूछताछ की, तो पता चला कि क्लर्क मो. नजरूल अंसारी ने फॉर्म रिसीव किया था. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अपनी गलतियों पर पर्दा डालने के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भेजने की कोशिश की, लेकिन समय सीमा खत्म होने के कारण जमा नहीं हो सका.
पूरक परीक्षा में फॉर्म भरने का मिला आश्वासन
सूत्रों के अनुसार, परीक्षा से वंचित बच्चों के अभिभावकों का गुस्सा शांत करने के लिए प्राधनाध्यापक ने उन्हें पूरक परीक्षा में फॉर्म भरने का आश्वासन दिया है. इसके लिए उन्हें पैसे नहीं देने होंगे. पूरा खर्च स्कूल वहन करेगा. इसके बाद से अभिभावक कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अभय शंकर ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की. कहा कि किसी छात्र या उसके अभिभावक, या फिर स्कूल ने कोई सूचना नहीं दी है.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी
Leave a Reply