Search

जामताड़ा: फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Jamtara: जिले की साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी दो अलग-अलग जगहों पर  छापेमारी कर की गई है. गिरफ्तार सभी सात साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी का काम करते थे. इनके पास से कुल 16 मोबाइल, 29 सिम कार्ड तथा एक लग्जरी चार पहिया वाहन जब्त किया गया है. जानकारी देते हुए एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के करमाटांड़ तथा सीताकाटा गांव में कुछ साइबर अपराधिक ग्रुप बनाकर ठगी कर रहे हैं. जिसके बाद दोनों जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. इसे भी पढ़ें- पेयजल">https://english.lagatar.in/drinking-water-scam-part-4-two-years-ago-the-villagers-of-bodra-drinking-the-water-of-the-farm-by-paying-for-the-tap-connection/44697/">पेयजल

घोटाला पार्ट -4 – दो साल पहले नल कनेक्शन का पैसा देकर खेत का पानी पी रहे बोदरा के ग्रामीण
[caption id="attachment_44730" align="aligncenter" width="600"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Untitled-3-1.jpg"

alt="साइबर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर की छापेमारी " width="600" height="400" /> साइबर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर की छापेमारी[/caption]

गिरफ्तार साइबर अपराधियों की हुई शिनाख्त

पुलिस ने सीताकाट गांव से तीन तथा करमाटांड़ से चार साइबर अपराधी को दबोचा है. गिरफ्त में आए साइबर अपराधियों के नाम चंदन दास, साइमन टेलर, सजल दास, गुलाम हुसैन, मोहम्मद साजिद, मस्तान अंसारी तथा इस्लाम अंसारी हैं. ये लोग अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर लोगों से एटीएम का पिन पूछते थे. और उनके खातों से पैसे उड़ा लेते थे. सभी के विरुद्ध साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें- मदुरै">https://english.lagatar.in/modi-said-in-madurai-dmk-congress-expert-in-spreading-lies-not-protector-of-tamil-culture-banning-jallikattu/44705/">मदुरै

में बोले मोदी,  डीएमके -कांग्रेस झूठ फैलाने में माहिर, जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगाने वाले तमिल संस्कृति के रक्षक नहीं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp