Jamtara : जिले में मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने वाला गिरोह सक्रिया हो गया है. एक महीने के अंदर तीन अलग-अलग मोबाइल टावरों से चोरों ने 100 से अधिक बैटरियां चोरी कर ली है. नाला थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने मोबाइल टावर से 24 बैटरियां को अपना निशाना बनाया. चोरी की वारदात की भनक तक मोबाइल टावर के केयर टेकर को नहीं लगी. पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ाः DIG ने अपराध पर लगाम लगाने का दिया निर्देश, ली परेड की सलामी
जामताड़ा में कुल 3 जगहों पर हुई चोरी
नारायणपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणबहाल गांव में लगे मोबाइल टावर से 26 नवंबर को बैटरी चोरी कर ली गई है. इस घटना का अब तक उद्भेदन नहीं हो सका है. हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही मोबाइल टावर से होने वाली बैटरी चोरी का उद्भेदन कर लिया जायेगा. इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस शुभ्रांशु जैन ने कहा कि जल्द ही मोबाईल टावर से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर लिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें –साउथ की इस सुपरहिट क्राइम थ्रिलर के हिंदी रीमेक में नजर आयेंगे ऋतिक रोशन
दूसरा मामला चेंगायडीह गांव का है
सोमवार को (21 दिसंबर)को चेंगायडीह गांव में लगे मोबाइल टावर के केयर टेकर अफजल अंसारी ने थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. चोर वहां से 72 बैटरियां चोरी कर ले गये. इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि बैटरी चोरी करने वाले गिरोह की धर-पकड़ के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. उम्मीद है कि जल्द ही मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें –पाकुड़: वन क्षेत्र पदाधिकारी ने अवैध पत्थर उत्तखनन का मामला उजागर किया, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
तीसरा मामला नाला बाजार की है
बीती रात नाला थाना क्षेत्र के नाला बाजार में मोबाइल टावर से चोरों ने 24 बैटरियों पर अपना हाथ साफ किया है. ग्रामीण क्षेत्र में टॉवर से हो रही बैटरी चोरी की वारदातों में नजर दौड़ाए तो इस गिरोह में कई लोग शामिल हो सकते हैं. गिरोह के सदस्य ग्रामीण क्षेत्र में रात के समय बैटरियां चोरी करते हैं. पुलिस ने बताया की लगातार हो रही चोरी में ग्रामिणों की मिली भगत होने की आशंका है.
इसे भी पढ़ें –गोमिया के युवक की मुंबई में मौत, शव लाया जा रहा गांव
पुलिस कर रही है मामलों की जांच
नाला थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामलों में जांच आरंभ कर दी है. पुलिस ने नाला में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है. फुटेज के माध्य़म से चोरों को पकड़ने का काम किया जायेगा. पुलिस ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
इसे भी पढ़ें –देवघरः एसपी ने 7 पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला, देखें सूची