Jamtara: पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोके जाने की घटना के खिलाफ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर धरना दिया गया. अध्यक्षता भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री प्रकाश रजक ने की. धरना में भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल भी मौजूद थे. उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के काफिले को रोकने के षड्यंत्र में पंजाब की कांग्रेस सरकार शामिल है. कांग्रेस किसानों का नाम लेकर उन्हें बदनाम करने में लगी है. पंजाब में प्रधानमंत्री के साथ जो भी घटना हुई. इससे देश शर्मसार हुआ है. कहा कि पंजाब की चन्नी सरकार जब देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकती,. तो पंजाब के आम लोगों का क्या होता होगा.
कहा कि कांग्रेस की दुर्गति के लिए कांग्रेस खुद ही जिम्मेदार है. प्रकाश रजक ने पंजाब में प्रधानमंत्री के साथ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया एवं न्यायिक जांच तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुमित सरण ,जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष अनूप पांडेय, संतन मिश्रा, चंदन राउत, सुनील बाउरी, रोहित मिर्धा, राजबली मिर्धा, विष्णु चौधरी, उत्तम पंडित, रीता शर्मा , राजीव पाल, नागेश्वर मंडल, राजा घोष, टिंकू नायक, अंगभूति झा, आसिया बीबी, पप्पू चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने दिया धरना
[wpse_comments_template]