Search

जामताड़ा: डिलीवरी ब्वॉय से छिनतई का cctv फुटेज लगा हाथ, बदमाशों की तलाश शुरू

Jamtara: फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलेवरी ब्वॉय से छिनतई की घटना का खुलासा नहीं हो सका है. इस घटना के 24 घंटे से अधिक का वक्त गुजर चुका है. हालांकि इस बीच पुलिस को एक सीसीटीवी फूटेज हाथ लगा है. जिसमें पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फूटेज में बदमाशों का चेहरा कैद हो चुका है. फूटेज बाइक पर दो युवक सवार हैं. जिसमें बाइक पर पीछे बैठे युवक के चेहरे पर सफेद रंग का गमछा है. जबकि बाइक चला रहे युवक का चेहरा खुला है.

`डिलीवरी ब्वॉय का पीछा कर रहा था बदमाश`

छिनतई की घटना में शामिल अपराधी काला झरिया से डिलेवरी ब्वाय का पीछा कर रहा था. सामुपोखर गांव के नजदीक पहुंचाते ही अपराधियों ने फिल्मी अंदाज़ में डिलीवरी ब्वाय के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी. इसके बाद डिलीवरी ब्वाय के गाड़ी रुकते ही, उसके स्टार्ट बाइक को बंद कर दिया. फिर रिवाल्वर की नोक पर उससे 20 हजार नगद व सामान की छिनतई कर ली. इस दौरान डिलीवरी ब्वाय का एटीएम, आधार कार्ड व अन्य सामान भी बदमाशों ने छिन लिया. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-grand-program-organized-at-telamchho-ghat-under-namami-gange-scheme/39761/">बोकारो:

नमामि गंगे योजना के तहत तेलमच्चो घाट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

`बदमाशों की हुई शिनाख्त, जल्द होगी गिरफ्तारी`

पीड़ित डिलीवरी ब्वाय सुमन पंडित की लिखित शिकायत पर करमाटांड़ थाना में एफ़आइआर दर्ज कर लिया गया है. जिसके तहत करमाटांड़ थाना कांड संख्या 26/21के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. करमाटांड़ थाना प्रभारी रजनीश आनंद ने दावा किया है कि, अपराधियों का पहचान हो चुकी है. जल्द ही छिनतई की घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-ganga-aarti-and-ganesh-vandana-at-maithon-dam-ghat-under-namami-gange-scheme/39757/">धनबाद:

नमामि गंगे योजना के तहत मैथन डैम घाट पर गंगा आरती एवं गणेश वंदना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp