Search

जामताड़ाः कोयला माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची CISF टीम पर बमबाजी, कई जवान घायल

Ranchi: जामताड़ा के नाला, सुल्तानपुर व बेलादंगाल इलाके में छापामारी करने पहुंची सीआइएसएफ की टीम पर कोयला माफिया ने बमबाबाजी व फायरिंग की है. इसके साथ ही कोयला उत्खन्न कर रहे लोगों ने सीआईएसएफ जवानों पर जमकर पथराव भी किया. इस घटना में सीआइएसएफ कुछ जवान घायल हो गये हैं. सीआइएसएफ ने कुछ कोयला तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. घटना 22 जनवरी की रात की है. हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें -नेताजी">https://lagatar.in/netaji-subhash-chandra-boses-125th-birth-anniversary-boses-memories-related-to-jharkhand/20106/">नेताजी

सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती, झारखंड से भी जुड़ी हैं बोस की यादें

कारोबारी अवैध रुप से कोयला का उत्खनन कर रहे थे

जानकारी के मुताबिक इसीएल की बंद कोलियरी कास्ता, पलास्थली में हैं. पिछले एक-डेढ़ माह से यहीं से कारोबारी अवैध रुप से कोयला का उत्खनन कर रहे थे. कोयला खनन करने के बाद उसे मोटरसाइकिल व ट्रेक्टर से ढ़ोकर जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र में स्टोर किया जाता है. फिर उसे ट्रक में लोड करके अवैध कोयला को बिहार भेज दिया जाता है. इसे भी पढ़ें -जानिए">https://lagatar.in/know-why-two-english-alphabets-i-and-o-are-not-used-on-the-number-plate-of-vehicles-in-india/20102/">जानिए

क्यों भारत में वाहनों के नंबर प्लेट पर इंग्लिश के दो अल्फाबेट I और O नहीं किए जाते इस्तेमाल

कोयला कारोबार का एक वीडियो भी वायरल हुआ था

जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र से अवैध कोयला कारोबार का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. lagatar.in ने उस वीडियो को खबर के रुप में प्रकाशित किया था. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के स्तर से कार्रवाई का आदेश दिया गया था. संथाल परगना प्रमंडल के डीआइजी ने जामताड़ा पहुंच कर जांच भी की थी. लेकिन इसके बाद भी माफिया हर रात 20-25 ट्रक कोयला बिहार व डिहरी के मंडियें में भेज रहे थे. इसे भी पढ़ें -पर्यटन">https://lagatar.in/demand-for-running-wisdom-coach-to-increase-tourism-mp-seth-met-railway-board-chairman/20099/">पर्यटन

को बढ़ाने के लिए विष्टाडम कोच चलाने की मांग, सांसद सेठ ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन से की मुलाकात

यहां हो रहा कोयला का अवैध कारोबार

जानकारी के मुताबिक जामताड़ा जिला के नाला थाना क्षेत्र के खड़ीमाटी, पत्थरघट्टा, बड़कुडी, चिचुड़बिल, महेशमुंडा व सुल्तानपुर और बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के रांगासोला इलाके में अवैध कोयला कारोबार चल रहा है. रात के अंधे में जेसीबी व पेलोडर लगाकर अवैध कोयला की लोडिंग की जाती है. फिर ट्रकों से कोयला देवघर होते हुए बिहार में भेज दिया जाता है. हर दिन 25-30 ट्रक कोयला बिहार भेजा जा रहा है. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-a-fierce-fire-near-the-workshop-of-golcadih-area-9/20088/">धनबाद

: गोलकडीह एरिया 9 के वर्कशॉप के पास भीषण आग
Follow us on WhatsApp