Search

जामताड़ा : सड़क दुर्घटना में एबीवीपी के नगर सह मंत्री की मौत, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

Jamtara : जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के सहरडाल रेलवे क्रासिंग के पास आज गुरुवार सुबह सड़क दुर्घटना हो गयी. मिहिजाम-जामताड़ा एनएच-419 पर पिकअप वैन ने एक युवक को ठोकर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. युवक की पहचान एबीवीपी के नगर सह मंत्री सौरभ दास के रूप में हुई है.

कूरियर लेकर मिहिजाम जाने के क्रम में हुई दुर्घटना

बता दें कि सौरभ दास अमेजन कंपनी में डिलेवरी ब्वॉय का काम करता था. वह सुबह 7.30 बजे कूरियर लेकर मिहिजाम की ओर जा रहा था. इसी क्रम में वह बंगाल के सालानपुर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसे भी पढ़े : पेंडोरा">https://lagatar.in/silence-of-media-and-modi-government-on-revelations-of-the-pandora-papers-is-similar-to-that-of-panama-papers/">पेंडोरा

पेपर्स के खुलासे पर मीडिया व मोदी सरकार की चुप्पी पनामा पेपर्स की जैसी ही

एबीवीपी और भाजपा कार्यकर्ताओं का सदर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन

दुर्घटना के बाद एबीवीपी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. जिससे जामताड़ा-समाहरणाल मुख्य मार्ग जाम हो गया. सड़क पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता अनियंत्रित वाहनों पर नकेल कसने की मांग कर रहे थे. साथ ही मृतक के आश्रितों को तत्काल मुआवजा देने की मांग भी की.

सीओ ने सौरभ के परिजनों को 20 हजार दिये

सड़क दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही. जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. सड़क जाम की खबर पाकर सीओ मनोज कुमार और मुख्यालय डीएसपी जगदीश प्रसाद दल-बल वहां पहुंचे और भीड़ को समझाने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद सीओ ने सौरभ दास के परिजनों को तुरंत 20 हजार नकद रुपये का मुआवजा दिया. साथ ही एक्सीडेंटल क्लेम और प्रधानमंत्री आवास के लिए अनुशंसा करने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़े : टाइटन">https://lagatar.in/titan-created-history-the-companys-market-cap-crossed-2-lakh-crores-at-a-record-fast-in-the-stock-market/">टाइटन

की बल्ले-बल्ले, शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी से कंपनी का मार्केट कैप पहुंचा 2 लाख करोड़ के पार

एबीवीपी के जिला संयोजक ने जताया शोक

मौके पर एबीवीपी के जिला संयोजक आकाश साव ने सौरभ दास के असामयिक निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह अपूरणीय क्षति है. आकाश साव ने कहा कि सौरभ काफी मिलनसार और कॉलेज के छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय था. इसे भी पढ़े : कोल्हान">https://lagatar.in/med-enrolment-date-extended-in-kolhan-university-offline-admission-till-november-30/">कोल्हान

विश्वविद्यालय में एमएड की नामांकन तिथि बढ़ी, 30 नवंबर तक ऑफलाइन एडमिशन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp