Search

जामताड़ा: कांग्रेस नेता इरफान अंसारी का छलका दर्द, स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना

Jamtara: कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर से झारखंड की स्थिति भयावह बनी हुई. रांची में अस्पताल के बाहर एक मौत की घटना के बाद लड़की चीख रही है. और स्वास्थ्य मंत्री बयान दे रहे हैं. उन्होंन कहा कि यह घटना शर्मसार करने वाली है. जामताड़ा विधायक ने सीएम हेमंत सोरेन से मांग की है कि वे स्वयं स्वास्थय विभाग की मॉनीटरिंग करें. उन्होंने कहा कि स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता यह बयान दे रहे हैं कि अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाएंगे. तो यहां सवाल ये उठ रहा है कि आखिरकार इतने दिनों तक वे कर क्या रहे थे ?

देखें वीडियो-

इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/corona-news-diary-13-april-the-corona-will-not-spread-due-to-the-blessings-of-mother-ganga-lockdown-at-45-locations-in-bokaro-bjp-demand-for-health-emergency-also-read-15-news-and-videos-of-corona/49486/">कोरोना

न्यूज डायरी |13 April | रांची के 6 अस्पताल में कल दोपहर खत्म हो जायेगा ऑक्सीजन स्टॉक| गंगा के आर्शिवाद से कोरोना नहीं फैलेगा | बोकारो में 45 स्थानों पर लॉकडाउन | भाजपा का हेल्थ इमरजेंसी की मांग | इसके अलावा पढ़ें, कोरोना की 15 खबरें व वीडियो

Follow us on WhatsApp