Search

जामताड़ा DC ने कोविड टीकाकरण अभियान में धर्मगुरुओं से की सहयोग की अपील

Jamtara: जामताड़ा DC फैज़ अक अहमद मुमताज ने मंगलवार को कोविड को लेकर विभिन्न धर्म के धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इसमें कोविड टीकाकरण और सैंपल टेस्टिंग के लिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया.

मानवता को बचाने का समय

उपायुक्त ने कहा कि कोविड के विरूद्ध इस लड़ाई को सभी को मिलकर लड़ना है. यह समय मानवता को बचाने का है. यह कोई छोटी बात नहीं है. अगर ऐसा होता तो कोई भी इस तरह का लॉकडाउन करने का हिम्मत नहीं करता. आपलोग समाज के मार्गदर्शक हैं. समाज के लोग आपसे जुड़ते हैं. अभी वह समय आ गया है जब समाज के लीडर आगे आएं और समाज को सही रास्ता दिखायें. समाज में आप सभी का स्थान महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://lagatar.in/dumka-young-man-tied-to-a-tree-and-beaten-in-baudiya-village-on-charges-of-molestation/68725/">दुमका:

छेड़खानी के आरोप में बौड़िया गांव में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

महामारी में जीवन अस्त-व्यस्त

उपायुक्त ने धर्मगुरुओं से कहा कि कोविड महामारी के प्रकोप से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य सरकार द्वारा जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है. इसके बावजूद समुदाय में टीका को लेकर भ्रांतियां हैं. इस कारण सभी लोग टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं. आजकल लोग सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक जानकारियां देख और सुनकर दिग्भ्रमित हो रहे हैं.

कहा कि उन्हें लगता है कि टीका लगाने से खतरा हो सकता है. लेकिन ऐसी बात नहीं है, कोविड टीका पूर्णतः सुरक्षित और प्रभावी है. बैठक में धर्मगुरुओं ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सब एक हैं. वे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक यह संदेश प्रसारित करेंगे. साथ ही इस दौरान कई धर्मगुरुओं ने एक साथ टीकाकरण करवाया और सभी से टीका लेने की अपील की.

[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें-“यास”">https://lagatar.in/ranchi-dc-alerts-departments-to-deal-with-yas-48-hour-backup-ready-in-hospitals/69550/">“यास”

से निपटने के लिए रांची DC ने विभागों को किया अलर्ट, अस्पतालों में 48 घंटे का बैकअप तैयार

इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/accused-of-raping-a-minor-girl-in-bermo-arrested/66862/">बेरमो

में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-agriculture-minister-badal-patralekh-inspected-sadar-hospital-got-information-about-corona-patients/69230/">बोकारो

: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, कोरोना मरीजों के बारे में ली जानकारी

Follow us on WhatsApp