उपायुक्त ने सीएचसी समेत कई कार्यालयों का किया निरीक्षण
Jamtara : डीसी शशि भूषण मेहरा ने 19 अगस्त को सीएचसी नारायणपुर व प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएचसी नारायणपुर के एमओआईसी व बीपीएम नदारद थे. डीसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित चिकित्सक व बीपीएम को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. डीसी ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, ड्यूटी रोस्टर आदि का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की. मौके पर उपायुक्त ने बीडीओ को क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों, विद्यालयों आदि का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया. डीसी ने प्रखंड कार्यालय के विभिन्न पंजियों की जांच कर उसे अद्यतन रखने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने बीडीओ से प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए सभी योजनाओं को समय से पूर्ण करने, किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने व योग्य लाभुकों को हर हालत में लाभ मिले, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डीसी ने की सीओ ऑफिस की जांच
वहीं अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीसी ने कार्यालय में कार्यरत व उपस्थित कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने भूमि हस्तांतरण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, आगत-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामले, जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस, कैशबुक व भूमि से संबंधित अन्य मामलों की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड में आने वाले लोगों को छोटे-छोटे कारणों से बार बार न लौटाएं, उनकी समस्या का बेहतर समाधान निकालें. संवेदनशील होकर अपने दायित्वों कर्तव्य का पालन करें.
पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व जेई से मांगा स्पष्टीकरण
बेलटिकारी व भायाडीह गांव में बिरसा आम बागवानी योजना का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली. जिसमें पाया कि दो पौधे के बीच की दूरी कम से कम 15 फीट होने के स्थान पर 8 से 9 फीट की दूरी पर पौधारोपण हेतु गड्ढा खोदा गया है, इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व जेई को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने निर्धारित मापदंडों के आधार पर जल्द से जल्द पौधारोपण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ प्रभाकर मिर्धा, सीओ प्रदीप कुमार महतो, डब्लूएचओ अमित तिवारी सहित प्रखंड व कर्मी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज : अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में लगी सीबीसी मशीन
Leave a Reply