Search

जामताड़ा : शौच के लिए गये पति,पत्नी को हाथी ने कुचला, मौत

Jamtara :  जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मालडिहा गांव में जंगली हाथी ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला, जबकि 1 ने छिप कर अपनी जान बतायी. बताया जा रहा है कि ये हाथी कई दिनों से क्षेत्र में भटक रहा है. और आज सुबह दो लोगों को कुचला डाला. जिसे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें - सौंफ">https://lagatar.in/fennel-water-is-very-beneficial-for-health-effective-in-controlling-blood-pressure-from-digestion/91964/">सौंफ

का पानी हेल्थ के लिए काफी लाभदायक, पाचन से लेकर ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में कारगर

हाथी ने हमला कर दो लोगों को मार डाला 

मिली जानकारी के अनुसार मालडिहा गांव में पिछले कुछ दिनों से एक जगंली हाथी भटक रहा है. लेकिन आज अहले सुबह करीब साढ़े 4 बजे वो दंपत्ति को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि पति, पत्नी समेत एक और व्यक्ति गांव के ही तालाब की तरफ शौच के लिए जा रहे है. तभी तीनों ने हाथी को देखा. हाथी को देखते ही 1 व्यक्ति पेड़ के पीछे जा छुपा. लेकिन ये दंपत्ति अपने घर की तरफ भागने लगे. इनको भागता देख हाथी ने इनका पीछा किया. और हमला कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. यह घटना रविवार सुबह साढ़े 4 बजे की बतायी जा रही है.  मृतक का नाम जियालाल पांवरिया 52 वर्ष और उनकी पत्नी सोनामुनी टूडू  हैं. इसे भी पढ़ें -फादर्स">https://lagatar.in/fathers-day-special-father-used-to-do-daily-wage-struggled-in-absence-became-a-successful-doctor/92026/">फादर्स

डे स्पेशल : पिता करते थे दिहाड़ी मजदूरी, अभाव में रहकर किया संघर्ष, बने सफल डॉक्टर [wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp