Search

जामताड़ा : हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद ग्रामीणों के दबाब में प्रेमी युगल ने रचायी शादी

Jamtara :   करमाटांड़ थाना क्षेत्र के तेतुलबंधा पंचायत की धरुवाड़ीह गांव में ग्रामीणों ने प्रेमी युगल पर बनाया  शादी करने का दबाव. बताया जा रहा है कि लड़के और लड़की प्रेम प्रसंग में थे. दोनों छुप- छुपकर एक दूसरे से मिलते रहते थे. जिसके बाद गुरूवार की देर शाम ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. और शादी करने का दबाव बनाने लगे. ग्रामीणों का लगभग 1 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर रख लिया. जिसकी खबर लड़के के पिता को मिली. पिता मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने शादी का प्रस्ताव रखा. लेकिन युवक के पिता इस शादी को मानने के लिए तैयार नहीं हुए. जिसके बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये.

ग्रामीण और लड़के के पिता में काफी देर तक बहस चलती रही. जिसकी सूचना पुलिस को मिली, पुलिस मौके पर पहुंच कर प्रेमी युगल को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. फिलहाल प्रेमी युगल पुलिस की अभिरक्षा में है.

इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-wife-did-not-bring-3-lakhs-from-maternal-home-then-husband-divorced-on-whatsapp/81536/">धनबाद

: मायके से पत्नी नहीं लायी 3 लाख, तो पति ने व्हाट्सएप पर दे दिया तलाक

कमरे के अंदर रचाया प्रेमी-युगल ने शादी

दोनों के बालिग होने के कारण ग्रामीणों ने दोनों की शादी करवा दी. मौके पर पहुंची पुलिस को प्रेमी युगल को छुटाने के लिए ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस गांव के माहौल को देखकर प्रेमी युगल को थाना लाना चाहती थी. लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस के प्रस्ताव को ठुकराकर पहले शादी का प्रस्ताव रखा.

इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-04-june-video-call-sought-extortion-businessman-shot-5-dsp-transferred/81327/">सुबह

की न्यूज डायरी |04 June|वीडियो कॉल कर मांगी रंगदारी |व्यवसायी को मारी गोली |5 डीएसपी का तबादला|दो स्पेशल ट्रेन चलेंगी|कोरोना से 39 शिक्षकों की मौत| सहित अन्य खबरें और वीडियो|

समाजसेवक के पहल पर हुई शादी

स्थानीय नेता महेंद्र मंडल मौके पर पहुंच उग्र ग्रामीणों एवं परिजनों को शांत कराया. पुलिस की सहमति में दोनों की शादी करवायी गयी. मौके पर लड़की के पिता कालेश्वर मंडल ने बताया कि लड़का लड़की शादी के लिए तैयार है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. वहीं लड़के के मां द्वारा जोरदार विरोध जताने पर ग्रामीणों ने लड़के की मां को समझाया. इस दौरान काशीटांड व धरुवाड़ीह गांव के दर्जनों लोग मौके रहे. 

इसे भी पढ़ें -रहेगी">https://lagatar.in/will-it-be-summer-or-it-will-rain-know-the-weather-condition-in-your-city/81456/">रहेगी

गर्मी या होगी बारिश, जानें आपके शहर में मौसम का हाल

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp