Jamtara : कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने गांधी मैदान में चल रहे हस्तशिल्प मेला को तत्काल हटाने की धमकी दी है. सख्त लहजे में उन्होंने कहा है कि मेला नहीं हटाए जाने पर जोर जबरदस्ती हटा दिया जाएगा. मेले के वजह से रामनवमी जुलूस में शामिल श्रद्धालु अपना करतब नहीं दिखा पा रहे हैं. रामनवमी के दिन श्रद्धालु इस गांधी मैदान में करतब दिखाते थे.
क्या है मामला
गांधी मैदान में विगत एक पखवाड़ा से हस्तशिल्प मेला चल रहा है. मेला का समयावधि समाप्त होने वाला था, लेकिन समय सीमा बढ़ाकर 17 अप्रैल कर दिया गया. रामनवमी के अवसर पर हर साल मैदान में रामनवमी जुलूस इकट्ठी होती थी तथा श्रद्धालु करतब दिखाते थे. मैदान में मेला लगा होने से रामनवमी जुलूस को वहां जाने का मौका नहीं मिला तथा श्रद्धालु करतब नहीं दिखा सके. श्रद्धालुओं को करतब नहीं दिखाने का अफसोस विधायक को है. इसी बात को लेकर विधायक ने प्रशासन को तत्काल मेला हटाने की धमकी दी, जिससे जुलूस वहां जा सके और श्रद्धालु करतब दिखा सके.
विधायक ने कहा कि कई बीजेपी नेता रामनवमी जुलूस रोकना चाहते हैं. मैं जब तक जिंदा हूं तब तक जुलूस को कोई नहीं रोक सकता. अपने विधानसभा क्षेत्र में रामनवमी जुलूस निकालने वाले हर अखाड़ा समितियों का सहयोग करूंगा. जुलूस में शामिल होकर अखाड़ा का स्वागत करूंगा. हालांकि उन्होंने किसी भी बीजेपी नेता का नाम नहीं लिया.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : वार्ड पार्षद के घर 8 लाख से ज्यादा की चोरी
[wpse_comments_template]