Jamtara : जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने 1 जून की सुबह करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हेठभीठरा गांव में छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को किया. छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर तीन साइबर अपराधी फरार हो गए. गिरफ्तार अपराधी का नाम हेठभीठरा गांव निवासी सागिर अंसारी है. उसके पास से 6 मोबाइल, 12 सिमकार्ड, 5 एटीएम, 2 चेकबुक और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद किया गया. छापेमारी में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी राकेश सिंह, साइबर डीएसपी मजरूल होदा, थाना प्रभारी अजीत कुमार, इंस्पेक्टर बीएन सिंह समेत पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) के जवान शामिल थे. छापेमारी के दौरान साइबर अपराधी हेठबीठरा गांव के ही समीप सुनसान जगह में मोबाइल धारकों को कॉल कर रहे थे. जिले के एसपी को इन साइबर अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर छापेमारी टीम गठित की गई. अपराधियों के मोबाइल लोकेशन की ट्रेसिंग कर छापेमारी की गई. गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष ठगी के तरीके के बारे में बताया कि गूगल सर्च इंजन पर विभिन्न नामचीन कंपनियों के कस्टमर सपोर्ट की जगह अपना मोबाइल नंबर फीड कर रखा था. समस्या समाधान के लिए कोई मोबाइल धारक कॉल करता तो उसे रिमोट एसेस एंड रिमोट कंट्रोल सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने को कहा जाता. फिर रस्ट डेस्क एप की मदद से मोबाइलधारक के बैंक एकाउंट के बारे में गोपनीय जानकारी हासिल कर रुपए की निकासी की जाती. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=653953&action=edit">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : सड़क दुर्घटना में एक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम [wpse_comments_template]

जामताड़ा : पुलिस की छापेमारी में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, तीन फरार
