अवैध खदान में वन विभाग की छापेमारी, कंप्रेसर मशीन जब्त [caption id="attachment_37979" align="aligncenter" width="600"]
alt="टीकाकरण का प्रमाण" width="600" height="400" /> टीकाकरण का प्रमाण[/caption]
वृद्ध की मौत का मामला प्रकाश में आया
घर पहुंचकर दोपहर में उन्होंने घर पर भोजन किया. लेकिन अचानक चार बजे उनको पेट में दर्द की शिकायत महसूस हुई. इसके बाद उनके पुत्र द्वारिका मंडल उन्हें लेकर करमाटांड़ बाजार के किसी मेडिकल स्टोर में दिखवाया. लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जामताड़ा लाया जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://lagatar.in/dumka-co-seizes-illegal-sand-truck-khalasi-arrested/37956/">दुमका:सीओ ने अवैध बालू लदे ट्रक को किया जब्त, खलासी गिरफ्तार
`स्वास्थ्य विभाग का दावा, मौत का कारण टीका नहीं`
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि, बुजूर्ग व्यक्ति की मौत का कारण टीका नहीं है. और ना ही कोविड टीके से इनकी मौत का कोई संबंध है. एईएफआई के नोडल चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने कहा कि, टीकाकरण के प्रोटोकॉल के अनुसार आधे घंटे के अंदर किसी तरह का एडवर्स रिएक्शन नहीं देखा गया. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-kovid-19-special-vaccination-camp-to-be-organized-in-three-phases-in-panchayats/37928/">बोकारो:तीन चरणों में क्रमवार पंचायतों में लगेगा कोविड–19 विशेष टीकाकरण शिविर