Jamtara : वाहन जांच के क्रम में शुक्रवार को करमाटांड़ थाना प्रभारी रौशन कुमार द्वारा एक दुकानदार की कथित पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है. आक्रोशित लोगों ने करमाटांड़ थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर चार घंटे तक सड़क जाम कर दी. इसके बाद विधायक रणधीर कुमार सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, मुख्यालय डीएसपी जगदीश प्रसाद व पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने स्थानीय दुकानदार तथा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और जाम हटवाया.
इसे भी पढ़ें-आजादनगर : एसडीओ ने शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा में सरकार की गाइडलाइन मानने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री, डीजीपी और डीआईजी से कार्रवाई की मांग करुंगा
इस बीच सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि एसपी से आश्वासन मिला है कि करमाटांड़ थाना प्रभारी रौशन कुमार पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. अगर एक सप्ताह के अंदर थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है, तो वे मुख्यमंत्री, डीजीपी और डीआईजी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे. इसके बाद भी थाना प्रभारी नहीं हटाए जाते हैं, तो जनतांत्रिक तरीके से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में पंचायत सेवक को ACB ने घूसखोरी के आरोप में किया गिरफ्तार
बाइक को लेकर पूछताछ में बढ़ा विवाद
बताया गया कि करमाटांड़ गणपत महतो चौक के स्थानीय दुकानदार मनोज रवानी की किताब दुकान के बाहर एक बाइक खड़ी थी. वाहन जांच कर रहे थाना प्रभारी रौशन कुमार ने दुकानदार से बाइक के संदर्भ में पूछा कि यह बाइक किसकी हैं. इसके बाद थाना प्रभारी व दुकानदार के बीच बहस होने लगी. फिर थाना प्रभारी आपे से बाहर हो गए और दुकानदार की पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें-सिदगोड़ा में टीके ज्वेलर्स में 50 हजार की चोरी, दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद था
एसपी भी हैं नाराज
इस बीच मुख्यालय डीएसपी जगदीश प्रसाद ने कहा कि करमाटांड़ थाना प्रभारी के विरुद्ध जांचोपरांत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आज की घटना व करमाटांड़ थाना प्रभारी की कार्यशैली से एसपी साहब भी नाराज है. चूंकि हाल ही में तत्कालीन थाना प्रभारी रजनीश आनंद को हटाया गया था. इसके बाद करमाटांड़ थाना प्रभारी के रुप में रौशन कुमार को पदस्थापित किया गया है. फिर एक नये विवाद को जन्म दे दिया गया है.
Leave a Reply