Jamtara: फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया की अध्यक्षता में 1 जून को पदमा भवन में पीडीएस दुकानदारों की बैठक हुई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीडीएस दुकानदारों के कमीशन में बढ़ोत्तरी, अनुकंपा के नियम में उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त करने व मानदेय की स्वीकृति सहित अन्य मुद्दो को लेकर 05 जून को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.हमारी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है. पिछले केबिनेट की बैठक में भी दुकानदारों की मांगों पर नीतिगत निर्णय नहीं लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मद में दस माह पूर्व वितरित खाद्यान्न,जमा जूट बोरा की राशि, केंद्र सरकार के खाद्यान्न वितरण में प्रति क्विंटल 20 रूपए कमीशन की बढ़ोत्तरी का भुगतान नहीं हो पाया है. वर्तमान में तीन माह के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के कमीशन का भुगतान भी लंबित है. दुकानदारों की मांगो से मुख्यमंत्री व खाद्य आपूर्ति मंत्री को अवगत कराया गया है परंतु नतीजा सिफर निकला.मौके पर शिरोमणि यादव, अनिल कुमार गुप्ता, नरेश कुमार जैन, महावीर मोदी आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:अकाउंट,पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर ठगने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार