Search

जामताड़ा : वन विभाग पर लोगों का फूटा गुस्सा, रेंजर को बनाया बंधक

Jamtara : जंगली हाथी ने आज सुबह एक दंपत्ति को कुचल कर मार डाला. घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र मालडीहा गांव की है. घटना की सूचना पर रेंजर प्रतिमा कुमारी, फतेहपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी, सीओ पंकज कुमार, समाजसेवी सुजीत सरकार, कन्हाई माल पहाड़िया, मनोज गोस्वामी, विष्णु मंडल आदि पहुंचे. मौके पर ग्रामीणों का गुस्सा वन विभाग पर फूट पड़ा. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/development-plans-of-132-tourist-places-jharkhand-corona-threw-water/92265/">झारखंड

के 132 पर्यटन स्थलों की विकास योजनाओं कोरोना ने फेरा पानी, 72 हजार को मिलता रोजगार

रेंजर को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

ग्रामीणों ने घंटों रेंजर प्रतिमा कुमारी को घेर कर रखा. ग्रामीण इस बात पर अड़े हुए थे कि जब तक वन विभाग हाथी को नहीं भगाएगा तब तक रेंजर को जाने नहीं देंगे. घंटों काफी मशक्कत के बाद प्रशासन की सूझबूझ से रेंजर को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया गया. इससे पूर्व रेंजर द्वारा ₹10000 की सहायता राशि मृतक के पुत्र को दिया गया. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/minor-caught-roaming-at-ranchi-station-rpf-handed-over-to-family/92305/">रांची

स्टेशन पर घूमते पकड़े गये नाबालिग, RPF ने परिवार को सौंपा

अहले सुबह दंपत्ति को हाथी ने कुचला

बता दें कि मालडिहा गांव में पिछले कुछ दिनों से एक जगंली हाथी भटक रहा है. लेकिन आज अहले सुबह करीब साढ़े 4 बजे वो दंपत्ति को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि पति, पत्नी समेत एक और व्यक्ति गांव के ही तालाब की तरफ शौच के लिए जा रहे है. तभी तीनों ने हाथी को देखा. हाथी को देखते ही 1 व्यक्ति पेड़ के पीछे जा छुपा. लेकिन ये दंपत्ति अपने घर की तरफ भागने लगे. इनको भागता देख हाथी ने इनका पीछा किया. और हमला कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. यह घटना रविवार सुबह साढ़े 4 बजे की बतायी जा रही है.  मृतक का नाम जियालाल पांवरिया 52 वर्ष और उनकी पत्नी सोनामुनी टूडू  हैं. इसे भी पढ़ें -कुख्यात">https://lagatar.in/notorious-criminal-sohail-murder-case-two-dozen-cases-registered-against-sohail-in-jharkhand-and-bengal/92297/">कुख्यात

अपराधी सोहेल हत्याकांड: झारखंड और बंगाल में सोहेल के खिलाफ दो दर्जन मामले दर्ज [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp