Jamtara: जामताड़ा थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया. महिला को पांच वर्ष पुराने मामले में बिहार के फतुहा बाजार से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला की पहचान नालंदा जिले के हिलसा के रेडी गांव की निवासी मंजु कुमारी के रूप में हुई है.
बैंक">https://english.lagatar.in/bank-of-baroda-has-vacancy-for-more-than-500-posts-apply-soon/48100/">बैंक
ऑफ बड़ौदा में 500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
जाली प्रमाणपत्र पर ली थी नौकरी
महिला पर आरोप है कि एएनएम नियुक्ति के दौरान जाली प्रमाणपत्र के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल की थी. इसमें तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था. इसके आधार पर जामताड़ा थाना में मामला दर्ज हुआ था.
प्रसार">https://english.lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार
भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
इसमें हैं पांच आरोपी
बताया जाता है कि इस मामले में पांच आरोपी हैं. उनके नाम अपर्णा दास, सुनीता कुमारी, मंजू कुमारी, आशा कुमारी और संजू कुमारी हैं. बता दें कि करीब छह महीने पूर्व सुनीता कुमारी को गिरफ्तार किया गया था. जाली प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी दिलाने में सिविल सर्जन कार्यालय के कुछ कर्मियों की भूमिका भी सामने आई थी. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.
Leave a Comment