बम ब्लास्ट में बच्चा हुआ जख्मी, पंचायत पर मामले को दबाने का आरोप [caption id="attachment_39291" align="aligncenter" width="600"]
alt="जामताड़ा: डेढ़ महीने बाद ग्रामीण विकास विभाग एवं विशेष कार्य प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता की पोस्टिंग" width="600" height="400" /> डेढ़ महीने बाद ग्रामीण विकास विभाग एवं विशेष कार्य प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता की पोस्टिंग[/caption]
विवाद पर भी लगा विराम
वहीं ग्रामीण विकास विभाग विशेष कार्य प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता जीतेन्द्र पासवान को जामताड़ा के कार्यपालक अभियंता का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जीतेन्द्र कुमार 31 जनवरी को रिटायर हुए थे. इसके बाद किसी कार्यपालक अभियंता की पोस्टिंग नहीं हुई थी. हालांकि उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने वैक्लपिक व्यवस्था के रुप में सुरेश कुमार वर्मा को कार्यपालक अभियंता का प्रभार सौंपा था. जो साल 2018 में कनीय अभियंता से सहायक अभियंता के रुप में प्रोन्नत हुए हैं. इस प्रभार के बाद काफी विवाद हुआ था. चुंकि प्रभार सौंपने में सेवा वरीयता को दरकिनार किया गया था. सेवा में 17 वर्ष वरीय सहायक अभियंता धनुषधारी राय ने उक्त प्रभार को लेकर आपत्ति दर्ज किया था. अब विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के बाद विवाद पर भी विराम लग गया है. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-steel-janata-mazdoor-sangh-burnt-effigy-of-sail-management-and-njcs/39263/">बोकारोइस्पात जनता मजदूर संघ ने सेल प्रबंधन और NJCS का फूंका पुतला [caption id="attachment_39292" align="aligncenter" width="600"]
alt="जामताड़ा: डेढ़ महीने बाद ग्रामीण विकास विभाग एवं विशेष कार्य प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता की पोस्टिंग" width="600" height="400" /> डेढ़ महीने बाद ग्रामीण विकास विभाग एवं विशेष कार्य प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता की पोस्टिंग[/caption]
Leave a Comment