Jamtara : एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने 27 फरवरी को बराकर नदी से तीन शव निकाले. शवों की पहचान जामताड़ा थाना क्षेत्र के पंजनियां गांव निवासी विनोद मोहली, मेझिया गांव की जुबेदा बीबी व उनकी पुत्री गुलअफशां खातून रुप में हुई है. मृतक विनोद मोहली निरसा से सब्जी बेचकर आ रहा था, जो नाव हादसे का शिकार हो गया. मृतक की पत्नी रीता मोहली ने बताया कि उनके पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह परिवार का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की मौत
Leave a Reply