Jamtara : पूर्व रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा और अगरतला के बीच स्पेशल ट्रेन परिचालन की घोषणा की है. यह स्पेशल ट्रेन 5 अगस्त को संध्या 7 बजे अगरतला स्टेशन से खुलेगी तथा तीसरे दिन दोपहर 2 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 05625 हावड़ा-अगरतला स्पेशल 9 अगस्त (मंगलवार) को सुबह 11 बजे हावड़ा से खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 5.45 में अगरतला पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बैंडेल, बर्द्धमान, बोलपुर शांतिनिकेतन, साईंथिया, रामपुरहाट, दुमका, देवघर, बांका, भागलपुर और मूंगेर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में अनारक्षित डिब्बों के अलावा वातानुकूलित और शयनयान श्रेणी के डिब्बे भी होंगे. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ये ट्रेनें रद्द-
पूर्व मध्य रेलवे के बरकाकाना और अरगड़ा स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग और दोहरीकरण कार्य के कारण 30 जुलाई से 17 अगस्त तक कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. 03555 आसनसोल–बरकाकाना मेमू स्पेशल पैसेंजर 12-18 अगस्त तक रद्द रहेगी. 03556 बरकाकाना-आसनसोल मेमू स्पेशल पैसेंजर 13-21 अगस्त तक रद्द रहेगी. 03605/03606 महेशमुंडा – कोडरमा एक्सप्रेस और मधुपुर– कोडरमा एक्सप्रेस 30 जुलाई से 18 अगस्त तक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
11447 जबलपुर–हावड़ा एक्सप्रेस की 11 से 17 अगस्त तक मार्ग परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन पतरातु, भुरकुंडा, बरकाकाना स्टेशन होकर नहीं गुजरेगी. इस ट्रेन का परिचालन अरगड़ा– रांची रोड के रास्ते किया जाएगा. 11448 हावड़ा– जबलपुर एक्सप्रेस 12 से 18 अगस्त तक रांची रोड – अरगड़ा– बरकाकाना होकर नहीं गुजरेगी. यह ट्रेन भुरकुंडा–पतरातु के रास्ते चलेगी. 13 अगस्त को 19414 कोलकाता–अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन भुरकुंडा– पतरातु के रास्ते अपने गंतव्य स्टेशन तक जाएगी. 15 अगस्त को 13025 हावड़ा–भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का भुरकुंडा–पतरातु के रास्ते परिचालन किया जाएगा. 15 अगस्त को 19608 मदार जंक्शन–कोलकाता एक्सप्रेस पतरातु–भुरकुंडा–बरकाकाना के रास्ते नहीं जाकर अरगड़ा– रांची रोड के रास्ते चलेगी.
Leave a Reply