Search

जामताड़ा : एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत, विधायक इरफान अंसारी के करीबी पर लगा हत्या का आरोप

Jamtara : नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोकुला गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गयी है. मृतक की पहचान मजहर शेख नामक व्यक्ति के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों का कहना है कि मजहर शेख की हत्या जामताड़ा विधायक इरफान अंसानी के करीबी ठेकेदार मोफीज अंसारी ने की है. बताया जा रहा है कि मोफीज अंसारी और मजहर शेख के बीच जमीन विवाद चल रहा था. किसी एक जमीन पर दीवार बनाया जा रहा था. जिसे लेकर शनिवार को मृतक और मोफीज अंसारी के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद निर्माण कार्य को रोक दिया गया था. इसे भी पढ़ें -  वाराणसी">https://lagatar.in/a-direct-challenge-to-pt-modi-in-varanasi-today-priyanka-gandhis-kisan-nyay-rally/">वाराणसी

में पीएम मोदी को सीधी चुनौती, आज प्रियंका गांधी की किसान न्याय रैली

जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका 

जिसके बाद मजहर शेख को कही से सूचना मिली थी उस जमीन में निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसे देखने के लिए मजहर शेख उस जमीन के पास पहुंच गया. जहां करंट लगने से मजहर शेख की मौत हो गयी. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि मोफीज अंसारी व उनके भाइयों ने मिलकर मजहर शेख के शरीर पर करंट प्रवाहित तार लगा दी. जिसे उसकी मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-dead-body-of-12th-student-found-hanging-reasons-for-suicide-not-known/">बोकारो

: 12 वीं के छात्र का फंदे से झूलता मिला शव, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं

पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई नोकझोक 

जिसे आक्रोशित परिजनों ने गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे को जाम कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर कर जाम हटाया. बताया जा रहा कि जब ग्रामीण सड़क जाम कर रहे थे. तभी वहां से विधानसभा अध्यक्ष के काफिला गुजर रहा था. काफिले की एक गाड़ी से प्रदर्शन कर रही एक महिला को धक्का लग गया. जिसके बाद थाना प्रभारी और ग्रामीणों के बीच नोक झोक हो गयी. इसे भी पढ़ें -  फोन">https://lagatar.in/phone-tapping-case-mumbai-police-summons-cbi-director-orders-him-to-appear-on-october-14/">फोन

टैपिंग मामला : मुंबई पुलिस ने CBI निदेशक को समन भेजा, 14 अक्टूबर को उपस्थित होने का आदेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp