Jamtara: जिला पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें करमाटांड थाना क्षेत्र के डुमरिया के रहने वाले साइबर अपराधी अर्जुन दास को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी जामताड़ा थाना क्षेत्र के कास्थपाड़ा से हुई है. गिरफ्तार साइबर अपराधी महराष्ट्र के सिक्योरिटी गार्ड वेंकटेश्रवर राव के खाते से 3 लाखा 70 हजार रूपये उड़ाने का काम किया. जिसके बाद से महाराष्ट्र की पुलिस इस केस की तहकीकात करते हुए जामताड़ा पुलिस से संपर्क किया और इस शातिर साइबर अपराधी को कास्थपाड़ा क्षेत्र से दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें- भैंस का दूध पीनेवाले लोग ले रहे एंटी रेबीज का इंजेक्शन
बैंक के नाम पर की गई ठगी
साइबर अपराधी अर्जुन दास पर बैंक के नाम पर ठगी करने का आरोप है. पीड़ित वेकटेश्रवर राव ऑनलाइन अभोदय बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया. जिसके बाद उसे अरविंद नाम से मोबाइल नंबर 8004655697 से फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताया. उसके बाद पीड़ित को एक ओटीपी भेजा. पीड़ित ने जैसे ही उसे अपना ओटीपी बताया. उसके खाते से 50 हजार रूपये की निकासी कर ली गई. जब पीड़ित के द्वारा साइबर अपराधी से पूछा गया कि, मेरा पैसा कट गया है. तो जवाब आया कि आपका पैसा फिक्स किया गया है. देर शाम तक आपके खाते में पैसा आ जायेगा. उसके बाद बारी–बारी से पीड़ित के खाते से कुल 3 लाख 70 हजार रुपये की निकासी कर ली गई.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: बजाज फाइनेंस के कर्मचारियों पर रिकवरी के लिए मारपीट का आरोप, 3 लोग घायल
महाराष्ट्र पुलिस ने दी जानकारी
साइबर ठगी के इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि, जिस खाते में पैसा गया, वह खाता बिहार के पटना का है. वहीं घटना का अंजाम जामताड़ा जिला के करमाटांड थाना क्षेत्र से दिया गया. और इसका शिकार महाराष्ट्र के आदमी को बनना पड़ा. जिसके खाते में पैसा जमा हुआ उक्त व्यक्ति को ये भी पता नहीं था कि उसका खाता भी खोला गया है. उक्त व्यक्ति पटना में मैकेनिक का काम किया करता है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो मॉल में हुए हादसे के विरोध में छात्र एकता संघ का प्रदर्शन