Search

जामताड़ा: वैक्सीनेशन के बाद बेहोश हुई महिला, पहले आया चक्कर, सेंटर में मची अफरा-तफरी

Jamtara: करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के बरमुंडी पंचायत भवन स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी. जब कालाझरिया की 48 वर्षीय आंगनबाड़ी सेविका सरस्वती देवी कोविड-19 का वैक्सीन लेने के आधे घंटे के अंदर बेहोश हो गई. इससे पूर्व आंगनबाड़ी सेविका के सिर में चक्कर आया था. हालांकि महिला इर दौरान ऑब्जरवेशन में थी. लिहाजा तत्काल प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय पासवान को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी बरमुंडी पंचायत भवन पहुंचे. और आंगनबाड़ी सेविका के स्वास्थय की जांच की. फिर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-raid-operation-in-nirsa-forest-about-32-tons-of-illegal-coal-seized/40428/">धनबाद:

निरसा के जंगल में छापेमारी की कार्रवाई, करीब 32 टन अवैध कोयला जब्त

कई बीमारियों से ग्रसित थी महिला

इस संबंध में पूछने पर डॉ संजय पासवान ने बताया कि, आंगनवाड़ी सेविका सरस्वती देवी जांच उपरांत यह देखा गया कि, हाई ब्लड प्रेशर था. चिकित्सकीय जांच रिपोर्ट में देखा गया कि हाइपरटेंशन, हार्ड डिजिट, शुगर, एनिमेनिया अर्थात खून की कमी एवं किडनी में पथरी जैसी कई बीमारियां हैं. ऐसी स्थिति में वैक्सीन लेना उचित नहीं था. इधर आंगनवाड़ी सेविका सरस्वती देवी से पूछने पर बताया कि, पिछले कई दिनों से वैक्सीन लेने को टाल रही थी. लेकिन प्रशासन का इतना दबाव था की, अंत में मजबूरन मुझे वैक्सीन लेना पड़ा. इसे भी पढ़ें- बढ़ती">https://lagatar.in/jharkhand-pradesh-youth-congress-holds-cycle-rally-in-dhanbad-due-to-rising-inflation/40448/">बढ़ती

महंगाई को लेकर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस ने धनबाद में निकाली साइकिल रैली

कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

तीनों पंचायत में हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम, प्रखंड विकास पदाधिकारी पल्लवी सिन्हा, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय पासवान, राम नारायण सिंह ने सभी केंद्रों पर टीकाकरण का जायजा लिया. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-gambling-house-busted-in-pandara-many-gamblers-climbed-up-police-cash-also-recovered/40456/">रांची:

पंडरा में जुआ अड्डा का भंडाफोड़, कई जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे, नगद भी बरामद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp